हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कोआरी गांव के समीप से बुधवार की देर रात अपराध की योजना बनाते गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इनके पास से दो आर्म, छह कारतूस व तीन बाइक बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.
Advertisement
अपराध की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, हथियार बरामद
हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कोआरी गांव के समीप से बुधवार की देर रात अपराध की योजना बनाते गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इनके पास से दो आर्म, छह कारतूस व तीन बाइक बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पकड़े गये अपराधियों […]
पकड़े गये अपराधियों में कर्मवीर कुमार (20)और उज्ज्वल कुमार (19) दोनों बिदपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव कर रहने वाला तीसरा चंदन कुमार (22) और अनिश कुमार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव जबकि पांचवां अमित कुमार उर्फ जैकी (20) बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव का रहने वाला बताया बताया गया.
जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कोआरी गांव स्थित एक आम के बगीचे में पांच से सात की संख्या में कुछ अपराधी जुटे हैं, जो की किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम जैसी ही कोआरी गांव स्थित एक आम के बगीचे के समीप पहुंची.
पुलिस को देख कर बाइक पर सवार पांच अपराधी भागने लगे, भाग रहे अपराधियों को पीछा कर तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों का पुलिस ने जब तलाशी ली तो इनके पास से एक पिस्टल, एक कट्टा ,छह गोली बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर गंगाब्रिज थाना लाया गया.
इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोआरी गांव स्थित एक आम के बगीचे कुछ लोग अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सघन छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक पिस्टल,एक कट्टा , छह गोली और तीन बाइक बरामद किया गया. ये लोग रातों में एनएच पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गये सभी लोगों को लंबा इतिहास है. पहले भी कई मामले में जेल जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement