हाजीपुर/राजापाकर : बरांटी सहायक थाने के दयालपुर तारा गांव में बीते मंगलवार की रात अपराधियों ने दो घरों में बाहर से ताला लगाकर अंदर सोये लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. हालांकि लोगों की नींद खुल जाने की वजह से दोनों परिवार के लोग इस घटना में बाल-बाल बच गये. आगजनी की इस घटना में दो लोग झुलस गये, दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
Advertisement
घर में आगजनी कर जिंदा जलाने का किया प्रयास, दो लोग जख्मी
हाजीपुर/राजापाकर : बरांटी सहायक थाने के दयालपुर तारा गांव में बीते मंगलवार की रात अपराधियों ने दो घरों में बाहर से ताला लगाकर अंदर सोये लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. हालांकि लोगों की नींद खुल जाने की वजह से दोनों परिवार के लोग इस घटना में बाल-बाल बच गये. आगजनी की इस घटना […]
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरांटी ओपी क्षेत्र के दयालपुर तारा गांव में लालबाबू पांडेय एवं शिवनाथ पांडेय के घरों में बीते मंगलवार की रात लगभग एक बजे अपराधियों ने बाहर से ताला मार दिया तथा पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
आग की तपिश महसूस होने पर घर के अंदर सो रहे लोगों की नींद खुली. शोर मचाने पर वहां जुटे लोगों ने आग बुझायी. इस घटना में रेल कर्मी लालबाबू पांडेय का पोता विक्की पांडेय और उसकी पत्नी रानी देवी झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गयी. दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
इस मामले में लालबाबू पांडेय ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर अभाकिम के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव जोगेंद्र राय ने आगजनी व जिंदा जलाकर मारने के प्रयास की घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement