बिदुपुर : लोस चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रखंड में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में 190 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से 14 बूथ नक्सल प्रभावित, 137 भेद्य एवं 39 बूथों पर विविध कारणों से संवेदनशील चिह्नित किया गया है. वहीं प्रखंड के चार बूथ गंगा नदी के उस पार दियारा में भी बनाये गये हैं.
Advertisement
137 भेद्य व 39 क्रिटिकल मतदान केंद्र किये गये चिह्नित, बिदुपुर में 14 मतदान केंद्र नक्सलग्रस्त
बिदुपुर : लोस चुनाव को लेकर बिदुपुर प्रखंड में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में 190 बूथ बनाये गये हैं. इनमें से 14 बूथ नक्सल प्रभावित, 137 भेद्य एवं 39 बूथों पर विविध कारणों से संवेदनशील चिह्नित किया गया है. वहीं प्रखंड के चार बूथ गंगा नदी के उस पार दियारा […]
प्रखंड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत स्थित महेश्वरपुर गांव के बूथ संख्या 61, 62 उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेश्वरपुर कमरा 1, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालाटांर कमरा 1, बूथ सं 63 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुरमिसमा, बूथ संख्या 76 एवं 77 प्राथमिक विद्यालय कैलाचक उत्तरी, दक्षणी भाग, बूथ संख्या 137, 138, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरीका उत्तरी एव दक्षिणी भाग, बूथ सं 85, 86 कन्या पाठशाला खजबत्ता के उत्तरी व दक्षिणी भाग, बूथ संख्या 173, 174 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर सुखानंद उत्तरी एव दक्षिणी भाग, बूथ संख्या 134, 135 एवं 136 उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजबत्ती कमरा 1, उत्तरी भाग कमरा 1 एवं दक्षिणी भाग कमरा 2 को नक्सल प्रभावित बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है.
वहीं सेक्टर पदाधिकारियों ने विभिन्न कारणों से कई बूथों को भी क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया है. प्रखंड के क्रिटिकल मतदान केंद्रों में प्रमुख केंद्र बूथ 01, 02, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुरा उत्तरी, दक्षिणी भाग, बूथ 7 एवं 8 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैदपुर गणेश उत्तरी, दक्षिणी, बूथ 9 उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माइलपुर, बूथ 10 मध्य विद्यालय अराजी बाजितपुर मलाही उत्तरी भाग, बूथ 11 एवं 12 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीमापुर पेठिया पूर्वी एवं पश्चिमी भाग, बूथ 20 एवं 21 सामुदायिक विकास भवन कंचनपुर पूर्वी एवं पश्चिमी, बूथ 16, 17 एवं 18 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंचनपुर उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग एवं मध्य भाग, बूथ 13 एवं 14 एवं 15, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीमापुर पश्चिमी एवं उत्तरी एवं पूर्वी भाग, बूथ 25 एवं 26 प्राथमिक विद्यालय रजासन उत्तरी एवं दक्षिणी भाग, बूथ 23 एवं 24 मध्य विद्यालय पकौली पूर्वी एवं पश्चिमी भाग, बूथ संख्या 30 से लेकर 37 तक मध्य विद्यालय भैरोपुर ड्योढ़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी उत्तरी एवं दक्षिणी भाग, सामुदायिक भवन नयाटोला उत्तरी एव दक्षिणी भाग, प्राथमिक विद्यालय माइल उत्तरी, दक्षिणी भाग, दाउदनगर के बूथ संख्या 43, 44 एवं 45 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाउदनगर अनुसूचित जाति पश्चिमी, मध्य दक्षणी भाग, बूथ 40, 41, 42 मध्य विद्यालय दाउदनगर चकगढो, बूथ 48 से लेकर 55 तक केंट होमियोपैथिक कॉलेज परिसर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरपुर, प्राथमिक विद्यालय सिंघिया, सामुदायिक भवन सिंघिया, बूथ 58, 59, 60, 65 मध्य विद्यालय मझौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनी प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर कमरा 1, बूथ 68 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकठकुर्सी कुसियारी 64 से लेकर बूथ 75 तक, बूथ 78, 79, 84, 82, 83 एवं 117, बूथ 87, 88, 98, 99, 118, 128, 129, 130, 131, 92, 95 से लेकर 110 तक, 113 से लेकर 121 तक, 126, 127, 132, 133, 144, 145, 139, बूथ 150 से लेकर 164 तक 168 से लेकर 190 तक सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किये गए हैं.
वहीं चार मतदान केंद्र गंगा नदी के उस पार दियरा में बूथ संख्या 158, 159 प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर उत्तरी दक्षिणी तथा बूथ सं 189, 190 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर सैदली उत्तरी दक्षिणी है.
चुनाव को ले महुआ पहुंचे जवान
महुआ. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 6 मई को होनेवाले चुनाव को लेकर काफी संख्या में मिलिटरी के जवान महुआ पहुंच गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है.
वहीं सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराने को लेकर काफी संख्या में जवानों को लगाया जाना है, जिसको लेकर महुआ पहुंचे जवानों को विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement