हाजीपुर : पिछले एक हफ्ते से जारी भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी का सितम ऐसा कि मानों आसमान आग उगल रहा हो. मंगलवार को पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया. भीषण गर्मी व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
42 पर पारा, सूरज उगल रहा आग
हाजीपुर : पिछले एक हफ्ते से जारी भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी का सितम ऐसा कि मानों आसमान आग उगल रहा हो. मंगलवार को पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया. भीषण गर्मी व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. भीषण गर्मी से इंसान […]
भीषण गर्मी से इंसान व पशु-पक्षी सभी बेहाल नजर आ रहे हैं. सुबह नौ बजते ही सूरज आग उगलने लग रहा है. रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े पूरी कर दे रहे हैं. अगले दो-चार दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं.
भीषण गर्मी की वजह से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. इक्के-दुक्के ही लोग नजर आते हैं. हालांकि रात में मौसम की नर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर है लेकिन भीषण गर्मी की वजह से दिन काटना मुश्किल हो रहा है. भीषण गर्मी की वजह से घरों की छत पर रखी पानी टंकियों में पानी गर्म हो चला है तो दोपहर में आसमान से बरसती आग से पस्त लोग घर, दफ्तरों में दुबकने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement