हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने जमीनी स्तर पर कार्यरत रेलकर्मियों से सीधा संवाद के क्रम में लोको पायलटों एवं लोको इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि संरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ ट्रेनों के समय पालन में लोको पायलट व लोको इंस्पेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
Advertisement
लोको पायलट व इंस्पेक्टर प्रोत्साहित, पूर्व मध्य रेल के जीएम ने की बैठक
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने जमीनी स्तर पर कार्यरत रेलकर्मियों से सीधा संवाद के क्रम में लोको पायलटों एवं लोको इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि संरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ ट्रेनों के समय पालन में लोको पायलट व लोको इंस्पेक्टर […]
साथ ही पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों से आये लोको पायलट व लोको इंस्पेक्टरों से सीधा संवाद के दौरान संरक्षा व समय पालन बनाये रखते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. महाप्रबंधक लोको पायलटों से कार्य के दौरान यदा-कदा आने वाली परिचालनिक कठिनाइयों से अवगत हुए एवं उनके समाधान लिए आवश्यक निर्देश भी दिये.
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, लोको पायलटों व लोको इंस्पेक्टर द्वारा विभिन्न सुझाव भी साझा किये गये. इस संवाद कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राकेश तिवारी, प्रधान मुख्य इंजीनियर केडी रल्ह, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशपाल सिंह, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलील कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement