लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता गांव में हुई चोरी व एक बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस उलझ गयी है. इस मामले में जहां एक पक्ष ने पूर्व उपमुखिया पर फायरिंग व घर से नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी का आरोप लगाया है, वहीं पूर्व उपमुखिया का कहना है कि वे अपहृत बच्चे की बरामदगी का प्रयास कर रहे थे,
Advertisement
महिला ने पूर्व उपमुखिया पर गोलीबारी और लाखों की चोरी का लगाया आरोप
लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता गांव में हुई चोरी व एक बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस उलझ गयी है. इस मामले में जहां एक पक्ष ने पूर्व उपमुखिया पर फायरिंग व घर से नकद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी का आरोप लगाया है, वहीं पूर्व उपमुखिया का कहना है […]
इसी वजह से आरोपित ने उन्हें साजिश के तहत इस मामले में फंसा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लालगंज थाने में बलहा गांव निवासी रवि राय की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस से शिकायत की है कि सोमवार की देर रात एक बजे के करीब उसे अपने घर के मेन दरवाजा टूटने की आवाज सुनाई दी.
जब वह अपने बाहर निकली तो देखा कि मेन गेट टूटा हुआ है तथा कमरे में रखे बक्से का ताला भी टूटा है, कपड़ा व अन्य सामान बिखड़े पड़े हैं तथा लगभग तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण, साठ हजार रुपये के चांदी के आभूषण व नकद 1.97 लाख रुपये गायब थे. आरोप है कि बाद जब वह बाहर निकली तो देखा कि बलहा गांव के लालबाबू सहनी एवं दिनेश सहनी 10-20 अज्ञात लोगों के साथ खड़े हैं. उसे और उसके परिवार के लोगों को देखते उन लोगों ने गोली चला दी.
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों को जुटते देख सभी बथान में आग लगाकर मौके से भाग निकले.वहीं बसंता जहानाबाद पंचायत के पूर्व उपमुखिया लालबाबू सहनी ने बताया कि 23 अप्रैल की रात गांव के ही एक 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. उस मामले में मुन्नी देवी के पति रवि राय समेत परिवार के कई लोग आरोपित हैं. बच्चे की बरामदगी को लेकर थाने में लगातार भाग-दौड़ कर रहे हैं. इसी रंजिश में साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement