हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड में रविवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक कुकिंग व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
Advertisement
अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, रेफर
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड में रविवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक कुकिंग व्यवसायी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति […]
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल व्यवसायी गणेश कुमार (45) छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वह नगर थाना क्षेत्र के मड़ई रोड में गणेश आहार केंद्र चलाता है.
रविवार की रात लगभग एक बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी की बाइक को ओवरटेक गोली चला दी. गोली गणेश के कमर में लगी. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़ा. इस संबध में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना गंडक पुल के समीप एक युवक को गाली मार दी गयी है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. घटनास्थल से पुलिस ने व्यवसायी की बाइक बरामद की है. प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है. व्यवसायी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement