हाजीपुर/भगवानपुर. थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शांति शक्ति सरोवर परिसर में दो लाख रुपये की रंगदारी के लिए कुछ लोगों ने चहारदीवारी तोड़ दी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर सरोवर परिसर में रह रहे ब्रह्म कुमारों व ब्रह्मा कुमारी बहनों को जान से मारने की धमकी दी.
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर तोड़ दी सरोवर की चहारदीवारी
हाजीपुर/भगवानपुर. थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव स्थित ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शांति शक्ति सरोवर परिसर में दो लाख रुपये की रंगदारी के लिए कुछ लोगों ने चहारदीवारी तोड़ दी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर सरोवर परिसर में रह रहे ब्रह्म कुमारों व ब्रह्मा कुमारी बहनों को जान से मारने की धमकी दी. […]
इस मामले शांति शक्ति सरोवर की ब्रह्मा कुमारी नेहा रानी ने पुलिस से शिकायत की है. आरोप है कि वारिसपुर गांव निवासी रामलाला राय, उनके पुत्र नरेश कुमार एवं रविश कुमार दर्जनों लोगों के साथ परिसर में आकर गाली गलौज करने लगे.
जब इसका सभी ने विरोध किया तो लाठी-डंडे आदि से लैस रामलाला राय के साथ आये उनके दोनों पुत्रों, वारिसपुर गांव के ही हेमंत कुमार, सुबोध कुमार, दीपक कुमार, प्रभोद राय, शत्रुध्न राय, राजीव कुमार, अजय राय सहित पंद्रह-बीस अन्य लोगों ने कहा कि बगैर रंगदारी दिये यहां बाहरी लोग नहीं रह सकते हैं. इसके बाद सबों ने मिलकर परिसर के पूर्वी हिस्से की करीब साठ फुट लंबी चहारदिवारी को तोड़ दी. कैंपस में रह रहे ब्रह्म कुमारों व बहनों ने कमरे में छिप कर अपनी जान बचायी. इस घटना के बाद सभी दहशत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement