देसरी : थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कमरे से आजाद कराया.
Advertisement
दहेज के लिए महिला को कमरे में किया बंद
देसरी : थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कमरे से आजाद कराया. इस मामले में गनियारी निवासी पवन सिंह की पत्नी सिंपी देवी ने देसरी थाने में पति पवन सिंह, ससुर बालेश्वर […]
इस मामले में गनियारी निवासी पवन सिंह की पत्नी सिंपी देवी ने देसरी थाने में पति पवन सिंह, ससुर बालेश्वर सिंह समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि वर्ष 2013 में पवन सिंह से उसकी शादी हुई थी. शादी के तीन लाख रुपया, 70 हजार का फर्नीचर, दो लाख के आभूषण उसके पिता ने दिये थे. शादी के कुछ दिनों के बाद सभी उस पर अपने पिता पांच लाख रुपया मांगने का दबाव बनाने लगे.
साथ ही शराब पीकर उसका पति हमेशा मारपीट करने लगा. इस दौरान एक पुत्री अनुष्का 4 वर्ष, पुत्र कुणाल ढाई वर्ष का जन्म हुआ. बीते मंगलवार को पवन सिंह, विपिन सिंह शराब पीकर आये और पिता से पांच लाख रुपया मांग कर लाने को कहा, जब सिंपी ने इन्कार किया तो उसके साथ मारपीट की गयी और उसे घर में बंद कर दिया गया.
उसके देवर ने उसके पिता को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने देसरी पुलिस की मदद से उसको मुक्त कराया. इस संबंध में देसरी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement