14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज

महनार : अपनी थाली में सब्जी परोसने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. इन दिनों सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई है. सब्जियों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के कारण आम लोगों की गृहस्थी पर प्रभाव पड़ने लगा है. लोग बाजार जाते हैं और सब्जी की कीमत पूछ कर अपनी जेब […]

महनार : अपनी थाली में सब्जी परोसने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. इन दिनों सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई है. सब्जियों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के कारण आम लोगों की गृहस्थी पर प्रभाव पड़ने लगा है.

लोग बाजार जाते हैं और सब्जी की कीमत पूछ कर अपनी जेब टटोल कर वापस आ जाते हैं. हरी सब्जी महंगाई में लाल हो रही है. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आम आदमी की थाली से हरी सब्जी गायब होती दिख रही है. बाजार में बिकने वाली कोई भी ऐसी सब्जी नहीं है, जिसकी कीमत सामान्य हो.
ज्यादातर सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है. भिंडी की बात करें या फिर कटहल, सहजन, परवल किसी भी सब्जी की कीमत कम नहीं है. महंगी सब्जी खरीदने का असर बजट पर पड़ रहा है. इस कारण मध्यम वर्ग को सब्जी खरीदने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोग एक किलो, आधा किलो की जगह ढ़ाई सौ ग्राम सब्जी से काम चला रहे हैं.
शतक पूरी कर रहे सब्जियों के दाम : इन दिनों सब्जियों की कीमत लोगों को रुला रही है. भिंडी की कीमत जहां 55 रुपये किलो, परवल 60 रुपये, सहजन 60 रुपये, करेला 50 रुपये किलो है. वहीं एक दो सब्जियों के अलावा अन्य सब्जियों की कीमत भी कम नहीं है. फुल गोभी की कीमत 20 से 25 रुपये किलो है. जबकि, कदीमा 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें