हाजीपुर : नगर के बागमली मोहल्ले में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक दंपती से रुपये से भरा बैग छीनने के क्रम में पीड़ित लगभग बाइक के साथ दो सौ मीटर तक घिसटाते चला गया. तब तक लोग जुटते बाइक सवार बदमाश बैग में रखे 2.50 लाख लेकर फरार हो चुके थे.
Advertisement
बदमाशों ने उड़ाये “2.50 लाख
हाजीपुर : नगर के बागमली मोहल्ले में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक दंपती से रुपये से भरा बैग छीनने के क्रम में पीड़ित लगभग बाइक के साथ दो सौ मीटर तक घिसटाते चला गया. तब तक लोग जुटते बाइक सवार बदमाश बैग में रखे 2.50 लाख लेकर फरार हो चुके थे. […]
पीड़ित विश्वजीत कुमार महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव का रहनेवाला है. घटना तब घटी जब विश्वजीत अपनी पत्नी के साथ आइसीआइसीआइ बैंक से रुपये निकाल कर पैदल अंजानपीर चौक स्थित अपने ससुराल जा रहे थे.
घटना के बाद विश्वजीत कुमार ने नगर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. इस दौरान आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया. पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित ने घर बनाने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक से लोन लिया था. मंगलवार को पत्नी के साथ लोन की पहला किस्त 2.50 लाख रुपये बैग में रख कर अंजानपीर चौक स्थित अपनी ससुराल पैदल जा रहे थे. इसी दौरान बागमली स्थित मां काली ट्रेडर्स के समीप बाइक सवार दो बदमाश विश्वजीत कुमार के हाथों से रुपये से भरा बैग झपट्टा मारकर भागने के क्रम में विश्वजीत बैग के साथ लगभग 200 मीटर तक घिसटाते हुए चले गये. जब तक लोग जुटते बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर अंजानपीर चौक की ओर फरार हो चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement