14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं देसरीवासी, लोग खरीद कर पीते हैं पानी

देसरी : सहदेई व देसरी प्रखंड क्षेत्र आर्सेनिक प्रभावित हैं. क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. दोनों प्रखंड के अधिकतर लोग शुद्ध पानी खरीद कर पी रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों प्रखंड आर्सेनिक युक्त इलाका कई वर्षों से घोषित है. फिर भी दोनों प्रखंड […]

देसरी : सहदेई व देसरी प्रखंड क्षेत्र आर्सेनिक प्रभावित हैं. क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है. दोनों प्रखंड के अधिकतर लोग शुद्ध पानी खरीद कर पी रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों प्रखंड आर्सेनिक युक्त इलाका कई वर्षों से घोषित है. फिर भी दोनों प्रखंड के लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. क्षेत्र के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

इसके कारण लोग अनेकों प्रकार के संक्रमित बीमारी का शिकार हो रहे हैं. दोनों प्रखंडों में आर्सेनिक मुक्त पानी मुहैया कराने के लिए बिदुपुर प्रखंड के चेचर गोपालपुर में गंगा नदी में बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का प्लांट लगाने का कार्य वर्ष 2010 में शुरू किया गया था.
इस प्लांट के माध्यम से सहदेई, देसरी प्रखंड के अलावा कई अन्य प्रखंडों के लोगों तक गंगा के पानी को फिल्टर कर पाइप के जरिये वर्ष 2011 में ही पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह योजना सफल नहीं हो सकी. उक्त योजना के तहत दोनों प्रखंडों में लाखों रुपये की लागत से कई जगहों पर जलमीनार बनायी गयी है.
कई जलमीनार का कार्य पूर्ण हो गया और कुछ का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. जब जलमीनार बनायी जा रही थी तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें आर्सेनिक युक्त पानी नहीं पीना पड़ेगा. शुद्ध पानी पीने को मिलने लगेगा. इसके बाद वे संक्रमित बीमारियों के शिकार नहीं होंगे और वह स्वस्थ रहेंगे. अभी दूषित पानी पीने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं.
क्या कहते हैं चिकित्सक
आर्सेनिक युक्त पानी पीने की वजह से लोगों को पेट झरना, पेट में दर्द रहना, गैस बनना, खाना नहीं हजम होना, सीने में दर्द, शरीर में आलस, भूख नहीं लगना, लकवा जैसी बीमारी होती है.
डॉ विद्यापति, जेनरल फिजिसियन व शिशु रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें