7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम ट्रैक्टर दुकान में घुसा, दो लोग जख्मी

बिदुपुर : बिदुपुर थाना गेट के सामने स्थित सुधा कॉर्नर व मिठाई की दुकान में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया. इससे लाखों रुपये का क्षति हुआ. हालांकि घटना में आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गये. घटना उस वक्त घटी जब सुधा कार्नर में आधा दर्जन लोग खड़े होकर लस्सी पी रहे थे कि अचानक […]

बिदुपुर : बिदुपुर थाना गेट के सामने स्थित सुधा कॉर्नर व मिठाई की दुकान में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया. इससे लाखों रुपये का क्षति हुआ. हालांकि घटना में आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गये.

घटना उस वक्त घटी जब सुधा कार्नर में आधा दर्जन लोग खड़े होकर लस्सी पी रहे थे कि अचानक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक तेज गति से संतुलन खोकर मुख्य मार्ग को छोड़कर दुकान में ही घुसा दिया, जिसके कारण दोनों दुकाने क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीं एक बाइक और चार साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जैसे ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुसने लगी अफरातफरी मच गयी. सभी भागने लगे घटना से लगभग दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के दुकान में रखा सामान आदि भी क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया.
इस संबंध में खिलवत निवासी राजेश कुमार सुधा कॉर्नर दुकानदार द्वारा ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीते 10 अप्रैल के लगभग सवा आठ बजे शाम को बिदुपुर बाजार की दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर को नशे में धुत चालक द्वारा हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग से अचानक मोड़ कर दुकान में घुसा दिया, जिसके कारण पड़ोस में स्थित मिठाई के दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उनका बाइक और ग्राहक के लगा चार साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों दुकानदार जख्मी हो गये. उसने सुधा कॉर्नर दुकान के लगभग डेढ़ लाख रुपये एवं राजन साह के मिठाई दुकान में लगभग 65 हजार रुपये मूल्य के समान की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है. पुलिस ट्रैक्टर चालक सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी निवासी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.
ट्रैक्टर को जब्त कर हिरासत में लिए चालक को जेल भेज दिया.इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया है कि अनियंत्रित ट्रैक्टर दुकान में घुस गयी. इससे दो दुकान क्षतिग्रस्त हुआ. एफआईआर दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त किया व चालक को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें