13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, 12 हेक्टेयर फसल जलकर राख

पंचदेवरी : भगवानपुर-लामीचौर चंवर में बुधवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट-सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गयी. आग ने भयंकर रूप ले लिया. इसे देख भगवानपुर, लामीचौर, निमुइयां, कुबरही, रूपपोइयां आदि गांवों से हजारों ग्रामीण चंवर की ओर दौड़ पड़े. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 12 हेक्टेयर से अधिक […]

पंचदेवरी : भगवानपुर-लामीचौर चंवर में बुधवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट-सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गयी. आग ने भयंकर रूप ले लिया. इसे देख भगवानपुर, लामीचौर, निमुइयां, कुबरही, रूपपोइयां आदि गांवों से हजारों ग्रामीण चंवर की ओर दौड़ पड़े. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

12 हेक्टेयर से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी. रेलवे लाइन के पास पहुंच कर आग की लपटें धीमी हो गयीं, घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.
इस घटना में चंद्रिका साह, मोतीलाल राम, आजादी गोंड, शिव प्रसाद भगत, बाबूलाल सिंह, रामानंद सिंह, घनश्याम पांडेय, केशव सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, द्वारिका साह, जिउत ठाकुर, हरदेव सिंह, बृज राज भगत, मोहन भगत, पन्नालाल सिंह, मनोज पांडेय, राजमन भगत, विसर्जन भगत, शेषनाथ भगत, सुरेश भगत, गोवर्धन भगत, जनार्दन भगत, रामनाथ भगत, हरिहर भगत, जोखन भगत, संजीत सिंह, रामचंद्र भगत, रामेश्वर साह, शंभू पांडेय आदि की फसल जल गयी.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचल निरीक्षक ने मामले की जांच की. बीडीओ सह प्रभारी सीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें