13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी व एलटीटी, मुंबई के बीच होगा एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा-पं.दीनदयाल उपाध्याय-इलाहाबाद छेवकी-जबलपुर के रास्ते बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच दिनांक 11 अप्रैल से 05. जून 2019 तक एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से बरौनी के लिए यह 01133 के नंबर से चलेगी, जबकि बरौनी से लोकमान्य […]

हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा-पं.दीनदयाल उपाध्याय-इलाहाबाद छेवकी-जबलपुर के रास्ते बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच दिनांक 11 अप्रैल से 05. जून 2019 तक एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से बरौनी के लिए यह 01133 के नंबर से चलेगी, जबकि बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई के लिए 02062 नंबर से परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 01133 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बरौनी समर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक
11.04.2019 से 04.07.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 05.10 बजे खुलकर शुक्रवार को 10.15 बजे .दीनदयाल उपाध्याय, 11.50 बजे बक्सर, 13.10 बजे आरा, 14.10 बजे पाटलिपुत्र, 15.05 बजे हाजीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए शाहपुर पटोरी के रास्ते 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 02062 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल समर स्पेशल (साप्ताहिक)
दिनांक 12.04.2019 से 05.07.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से
21.10 बजे खुलकर 23.10 बजे हाजीपुर, 23.50 बजे पाटलिपुत्र, 00.45 बजे आरा, 01.45 बजे
बक्सर, 03.20 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 05.45 बजे लोकमान्य
तिलक टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी. यह समर स्पेशल ट्रेन बरौनी और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच उपरोक्त स्टेशनों के अलावा इलाहाबाद छेवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खाण्डवा, भुसावल,नासिक, इगतपुरी, कल्याण व ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 15 व एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें