छपरा : बनियापुर के मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने मगाइडीह में एक युवक को ठोकर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मगइडीह निवासी मुन्ना राय के 24 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मगाइडीह निवासी मुन्ना राय का पुत्र छपरा से पढ़ाई करके वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी.
Advertisement
ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौत
छपरा : बनियापुर के मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने मगाइडीह में एक युवक को ठोकर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मगइडीह निवासी मुन्ना राय के 24 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क […]
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची हैं और आक्रोशित को समझाने का प्रयास किया. घंटों सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घंटों समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क को खाली किया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ठनका गिरने से एक की मौत
रिविलगंज. ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गोदना रविदास नगर निवासी राजा राम राय का पुत्र गौतम राय (40) वर्ष बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को गौतम राय दियारे में गेहूं की कटनी करने गया था. देर शाम जब घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. इसके बाद गेंहूं के खेत में मृत पाया गया.
मंगलवार की दोपहर बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि एवं गरज के साथ ठनका गिरने से उसकी मौत होने की बात बतायी जा रही है. इस संबंध में रिविलगंज थाने में आवेदन दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजन को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement