30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 मीटर के दायरे में मात्र तीन गाड़ियों से ही प्रवेश करेंगे उम्मीदवार

हाजीपुर : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के महासमर का आगाज बुधवार से शुरू हो रहा है. कलेक्ट्रेट कैंपस में सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन आरओ के समक्ष दाखिल कर सकेंगे. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्ट्रेट अभेद्य किले के […]

हाजीपुर : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के महासमर का आगाज बुधवार से शुरू हो रहा है. कलेक्ट्रेट कैंपस में सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन आरओ के समक्ष दाखिल कर सकेंगे. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्ट्रेट अभेद्य किले के रूप में परिवर्तित हो चुका है.

नामांकन स्थल से सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 14 प्वाइंट बनाये गये है. प्रत्येक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक पुलिस पदाधिकारी व चार-चार जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भी लगाया गया है.
मंगलवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया से संबंधित सारी जानकारी उम्मीदवार व राजनीतिक दलों को प्रतिनिधियों को दी जा चुकी है. आरओ कक्ष में उम्मीदवार व उनके प्रस्ताव समेत पांच लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी.
हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. 18 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है तथा 22 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
अबतक 55 वांछितों पर हुई सीसीए की कार्रवाई : डीएम ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर हर बिंदु पर पैनी नजर रखी जा रही है.
चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने या मतदाताओं को धमकाने का प्रयास करने वाले 9542 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. वहीं 2361 से अभी तक बांड भरवाया गया है. इसी तरह 55 के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई अबतक की गयी है तथा 104 के विरुद्ध प्रस्ताव भेजा गया है.
एक क्लिक पर मिलेगी हर जानकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि इस बार मतदाताओं की सुविधा के लिए वेबसाइट को लांच किया गया है. इसके लिए pollingboothvaishali.in (पोलिंगबूथवैशाली डॉट इन) वेबसाइट को लांच किया गया है.
इस वेबसाइट के माध्यम से जिले के सभी 2423 मतदान केंद्रों की ऑनलाइन व ऑफलाइन अपडेट जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस वेबसाइट पर बूथवार वोटर लिस्ट, सभी मतदाताओं, बीएलओ आदि की जानकारी ली जा सकती है. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि सभी बूथों की जानकारी गूगल मैप से जुड़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें