21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

हाजीपुर : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार से शुरू हो रहे नामांकन के पहले दिन महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआइपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री […]

हाजीपुर : हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार से शुरू हो रहे नामांकन के पहले दिन महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

उनके नामांकन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआइपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे.
नामांकन के बाद सदर प्रखंड के शुभई भोला राय नवीन जी उच्च विद्यालय में चुनावी सभा का आयोजन होगा.
नोटा पर बटन दबाने का निर्णय : हाजीपुर. वैशाली जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में केंद्र सरकार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की उपेक्षा और इनकी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया. सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए लोकसभा चुनाव में नोटा पर बटन दबाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
स्थानीय गांधी आश्रम में बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने की. प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, कमल प्रसाद राय, हरिनंदन यादव, श्रीकृष्ण कुमार, काशीनाथ सिंह, सुधीर कुमार आदि ने विचार प्रकट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें