लालगंज नगर : लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी की मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रौदीपोखर लंगड़ा चौक के समीप लालगंज-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग दोषी बाइक चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतक 55 वर्षीय चंदेश्वर राय मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के रहनेवाले थे. यह घटना तब घटी जब वे अपने भतीजे के साथ मंगलवार की दोपहर बाइक से हाजीपुर की ओर जा रहे थे.
Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, हंगामा
लालगंज नगर : लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी की मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रौदीपोखर लंगड़ा चौक के समीप लालगंज-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग दोषी बाइक चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मृतक 55 वर्षीय चंदेश्वर […]
जैसे ही वे नामीडीह गांव से आगे बढ़े कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को लालगंज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. चंदेश्वर राय की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने लालगंज-हाजीपुर मार्ग को रौदीपोखर लंगड़ा चौक के समीप जाम कर दिया. सूचना मिलते ही लालगंज और करताहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सभी मुआवजा व दोषी बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement