9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू से हो रही दुर्घटनाएं, प्रशासन बेखबर

हाजीपुर : उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर बालू बिखरे होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे है. सेतु पर बालू बिखरे होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. खासकर बाइक चालकों को तो काफी परेशानी उठानी पड़ […]

हाजीपुर : उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर बालू बिखरे होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे है. सेतु पर बालू बिखरे होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. खासकर बाइक चालकों को तो काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

इन दिनों सेतु से पार करने वाले हजारों वाहन चालक पर मानो तो मौत का साया हर समय मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. अधिकांश दो पहिया वाहन चालक पुल पर बने फुटपाथ से गुजरने को विवश हैं. अगर बाइक सवार सेतु से गुजरने के दौरान थोड़ी सी भी चूक हुई तो सड़क हादसे का शिकार भी हो सकते हैं.
ज्ञात हो की महात्मा गांधी सेतु पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी है. इसके बावजूद ही रोजना बिना ढंके ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही नहीं रुक रही है. यही हाल हाजीपुर-छपरा पुल का भी है, जहां पुल पर बालू की मोटी परत जमने से आये दिन दर्जनों बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है.
कोर्ट का आदेश का भी नहीं हो रहा है पालन: सेतु पर बिना ढंके बालू की ढुलाई पर कोर्ट ने भी रोक लगा रखी है, लेकिन सेतु से बिना ढंके बालू की ढुलाई कोर्ट की आदेश के बाद भी नहीं रुक रही है, जब काफी सेतु पर गिरे बालू के कारण कोई बड़ा हादसा होता है, तब प्रशासन की नींद खुलती है.
थानाध्यक्ष को नहीं है जानकारी
सेतु पर बालू बिखरे होने की जानकारी जानकारी मुझे नहीं है. सेतु पर बालू की ढुलाई पर पूरी तरह प्रतिबंध है. बालू लदे वाहन पकड़े जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.
अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें