हाजीपुर : हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के पुरानी गंडक पुल पर मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस -पास के लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख बाइक सवार बाइक छोड़ फरार हो गया.
Advertisement
बाइक की ठोकर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल
हाजीपुर : हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग के पुरानी गंडक पुल पर मंगलवार को बाइक की ठोकर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आस -पास के लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख बाइक सवार बाइक छोड़ फरार हो गया. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को […]
लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और बाइक को जब्त कर नगर थाना लेकर आयी.
घायल वृद्ध दूधेश्वर प्रसाद (68) बिदुपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला बताया गया. सदर अस्पताल में घायल के परिजनों ने बताया कि दूधेश्वर प्रसाद सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक स्थित शाखा से पेंशन के रुपये लाने के लिए सोनपुर गये हुए थे.
रुपये निकाल कर पैदल हाजीपुर लौटने के क्रम में पुरानी गंडक पुल के समीप छपरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की अपाची बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक पर दो युवक सवार दे. घटना के बाद लोगों को जुटते देख बाइक सवार दोनों युवक गाड़ी छोड़ कर फरार हा गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement