15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की मौत, एक जख्मी

हाजीपुर/राजापाकर. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में ढाई वर्षीय मासूम समेत दो की मौत हो गयी, जबकि एक मासूम समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राजापाकर में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. वहीं नौ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप […]

हाजीपुर/राजापाकर. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में ढाई वर्षीय मासूम समेत दो की मौत हो गयी, जबकि एक मासूम समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राजापाकर में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. वहीं नौ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

लालगंज में ट्रक के धक्के से रविवार की देर रात एक युवक की मौत हो गयी जबकि रविवार की देर रात चकसिकंदर बाजार में तेज रफ्तार हाइवा एक घर में घुस गयी, इस घटना में चार दुकान क्षतिग्रस्त हो गये जबकि एक दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
राजापाकर-बेलकुंडा मुख्य मार्ग पर सूरतपुर सुरतपुर विद्या गांव के समीप ट्रक के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला.
घटना के संबंध में मृत ढाई वर्षीय दीपाली कुमारी के पिता भरत साह ने बताया कि दीपाली व उनका पुत्र 9 वर्षीय प्रियांशु उर्फ गौरव अपनी फुआ 12 वर्षीय चांदनी कुमारी के साथ नजदीक के एक दुकान से कॉपी-कलम खरीदने गये थे.
लौटने के क्रम राजापाकर से बेलकुंडा की ओर जा रहे ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. इस घटना में प्रियांशु जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही महुआ थाने की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी महुआ थानाध्यक्ष को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गये. घटना की जानकारी मिलने पर राजापाकर सीओ ने पीड़ित परिजनों से फोन पर बात कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
लालगंज में ट्रक के धक्के से एक की मौत: लालगंज नगर. लालगंज-वैशाली मार्ग पर रविवार की रात लालगंज थाने के महाराणा प्रताप चौक के समीप ट्रक के धक्के से एक वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गयी.
इस घटना के विरोध में सोमवार को आक्रोशित लोगों ने महाराणा प्रताप चौक के समीप जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया.
व मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात महाराणा प्रताप चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से खरौना गांव निवासी दीपक महतो की मौत हो गयी थी. वह वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था. यह घटना तब घटी थी जब रविवार की रात वह अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को महाराणा प्रताप चौक के समीप सड़क जाम कर दिया.
इसकी वजह से लालगंज-फकुली, लालगंज-जतकौली और लालगंज-वैशाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया. लालगंज सीओ संतोष कुमार सिंह ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये पीड़ित परिजनों को दिलवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें