28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर कब्जे को लेकर की फायरिंग व आगजनी

हाजीपुर/बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र का मझौली गांव रविवार की रात गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा. भूमि विवाद में दर्जनों हमलावरों ने एक घर में आग लगा दी तथा घर के सदस्यों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की. गोली की आवाज […]

हाजीपुर/बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र का मझौली गांव रविवार की रात गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा. भूमि विवाद में दर्जनों हमलावरों ने एक घर में आग लगा दी तथा घर के सदस्यों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हमलावरों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की.

गोली की आवाज व आग की तेज लपटें देख वहां ग्रामीणों को जुटते देख हमलावर बोलेरो से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
पुलिस ने मौके से दो खोखा, एक कारतूस, कई धारदार हथियार, दो बोरी गिट्टी, शराब की कई खाली बोतलें आदि के अलावा एक बिना नंबर की बाइक को जब्त किया है. इस मामले में गांव के ही पैक्स अध्यक्ष समेत दस-बारह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में वीरेंद्र चौधरी ने गांव के ही पैक्स अध्यक्ष टुन्नी लाल राय, भेखन चौधरी, उनके दो पुत्र वीरचंद्र चौधरी, दिलीप कुमार, फौनी लाल चौधरी, दीपक कुमार, भऊआ पटोरी के शिवचंद्र चौधरी, सबलपुर सोनपुर के रौशन कुमार और बिदुपुर आरएस के वीरेंद्र राय के विरुद्ध मारपीट, गोलीबारी और आगजनी का आरोप लगाया है.
आरोप है कि रविवार की देर रात सभी उसके दरवाजे पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. घर के महिला-पुरुष समेत आधा दर्जन सदस्यों को मारपीट कर जख्मी करने के बाद घर में जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ शुरू कर दी तथा घर में आग लगा दी.
गोलियों की आवाज से खुली ग्रामीणों की नींद : बिदुपुर थाने के मझौली गांव में रविवार की देर रात लोग गहरी नींद में थे, तभी गोलियों की आवाज और लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुली.
लोग अपने घर से बाहर निकले तो उनकी नजर धू-धू कर जलते हुए घर पर पड़ी. लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा. साथ ही घर के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी. घर के सभी सदस्य वहां बुरी तरह से जख्मी अवस्था में बेसुध होकर पड़े हुए थे.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया, वहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
19 डिसमिल जमीन को लेकर चल रहा विवाद
प्राथमिकी में आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष टुन्नी लाल राय, भेखन चौधरी आदि जबरन 19 डिसमिल जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. एक सप्ताह पूर्व भी आरोपितों ने दरवाजे पर चढ़ कर जमीन के लिए गाली-गलौज और धमकी दी थी.
जब थाने में इस बात की शिकायत की तो पंचायत स्तर पर मामले का निबटाने को कहा गया लेकिन पंचायत में उक्त लोग जमीन का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाएं. रविवार की देर रात सभी ने घर पर हमला बोल दिया. घर में की गयी आगजनी में एक लाख रुपये नकद के अलावा जेवरात, जमीन के कागजात समेत अन्य सामान जल गये.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
मझौली गांव में भूमि विवाद में मारपीट, आगजनी और गोलीबारी की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी थी. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
विनय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें