हाजीपुर : सोवमार को हाजीपुर स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़े शराब धंधेबाज का लिंक पटना में चल रहे शराब के अवैध कारोबार से जुड़ गया है. जीआरपी ने सोमवार की रात पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक मुहल्ले में छापेमारी कर 357 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को धरदबोचा.
Advertisement
जीआरपी ने पटना में शराब के साथ तीन को पकड़ा
हाजीपुर : सोवमार को हाजीपुर स्टेशन पर जीआरपी के हत्थे चढ़े शराब धंधेबाज का लिंक पटना में चल रहे शराब के अवैध कारोबार से जुड़ गया है. जीआरपी ने सोमवार की रात पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक मुहल्ले में छापेमारी कर 357 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को धरदबोचा. इस […]
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार को हाजीपुर स्टेशन से रघुवंश कुमार को 40 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह बिहार संपर्क क्रांति से दो ट्रॉली बैग में शराब की बोतलों को छिपाकर हाजीपुर पहुंचा था.
पूछताछ के दौरान उसने पटना के कुछ शराब धंधेबाजों की जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर सोमवार की रात पटना जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक मुहल्ला निवासी शैलेंद्र प्रसाद सिंह के घर पर छापेमारी की गयी.
वहां से 357 बोतल विदेशी शराब के साथ शैलेंद्र प्रसाद सिंह और उसके पुत्र राजेश रंजन और एक अन्य धंधेबाजा सुरेंद्र चौधरी उर्फ कालीचरण जो कि पटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बनपत टोला का रहने वाला है को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी ने बरामद शराब के साथ शैलेंद्र प्रसाद सिंह और उसके पुत्र को पत्रकारनगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. वहीं सुरेंद्र चौधरी को अपने साथ लेकर हाजीपुर ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement