Advertisement
2395627 मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य
हाजीपुर : जिले के 2395627 मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले में अपनी निर्णायक भूमिका निभायेंगे. जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा इसका सारा दारोमदार इन्हीं के कंधों पर होगा. मालूम हो कि आठ विधानसभा क्षेत्र वाले वैशाली जिले के मतदाताओं से हाजीपुर, वैशाली और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों […]
हाजीपुर : जिले के 2395627 मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले में अपनी निर्णायक भूमिका निभायेंगे. जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा इसका सारा दारोमदार इन्हीं के कंधों पर होगा.
मालूम हो कि आठ विधानसभा क्षेत्र वाले वैशाली जिले के मतदाताओं से हाजीपुर, वैशाली और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की किस्मत जुड़ी हुई है. हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजापाकर (सुरक्षित), राघोपुर और महनार समेत छह विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं.
वहीं वैशाली विधानसभा क्षेत्र वैशाली लोकसभा व पातेपुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा है. 2014 में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में 1649547 मतदाता थे. इस बार 189627 मतदाता यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं वैशाली के 309412 मतदाता वैशाली लोकसभा व पातेपुर के 276078 मतदाता उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी का भाग्य तय करेंगे.
बनाये गये 39 चेकपोस्ट
भयमुक्त माहौल में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. अभी से ही असामाजिक तत्वों पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है और 39 चेकपोस्ट बनाये गये हैं. इन चेकपोस्टों पर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जायेगी.
चौथा चरण- उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र
नामांकन- 2 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि-9 अप्रैल
स्क्रूटनी-10 अप्रैल
नाम वापसी- 12 अप्रैल
मतदान की तिथि- 29 अप्रैल
मतों की गिनती- 23 मई
पांचवां चरण – हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र
नामांकन- 10 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि-18 अप्रैल
स्क्रूटनी-20 अप्रैल
नाम वापसी- 22 अप्रैल
मतदान की तिथि- 6 मई
मतों की गिनती- 23 मई
छठा चरण- वैशाली लोकसभा क्षेत्र
नामांकन- 16 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तिथि-23 अप्रैल
स्क्रूटनी-24 अप्रैल
नाम वापसी- 26 अप्रैल
मतदान की तिथि- 12 मई
मतों की गिनती- 23 मई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement