25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की मौत, तीन जख्मी

हाजीपुर/महुआ/लालगंज नगर : जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी गयी है. सड़क हादसे में मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. जाम की सूचना पर […]

हाजीपुर/महुआ/लालगंज नगर : जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी गयी है. सड़क हादसे में मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर अगरपुर गांव के समीप रामकृपाल सिंह के 34 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार, पुत्री खुशी और भतीजा आदित्य जख्मी हो गयी.
यह घटना तब घटी जब वह गांव में ही आयोजित एक जनेऊ कार्यक्रम से भोज खाकर वापस लौट रहे थे. इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गयी.
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह लालगंज-हाजीपुर मार्ग को अगरपुर के समीप कर दिया. आक्रोशित लोग चार लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
सूचना पर पहुंचे लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार ने डीएम से बात कर एक महीने के अंदर चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
महुआ में बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत :महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा कपूर गांव निवासी 50 वर्षीय प्रफुल्ल कुमार साह को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी.
इस घटना में बाइक चालक व प्रफुल्ल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह घटना तब घटी जब वे गुरुवार की देर शाम अपने घर के समीप ही टहल रहे थे.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजन के आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें