15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिजिल्स टीकाकरण में वैशाली सूबे में अव्वल, जिला स्तर पर हो रही मॉनीटरिंग

हाजीपुर : बच्चों को जानलेवा बीमारी मिजल्स रूबेला से बचाने के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में वैशाली ने रिकाॅर्ड उपलब्धि हासिल की है. नालंदा, शिवहर और राजधानी पटना को पीछे छोड़ते हुए लक्ष्य के अनुरूप 102 फीसदी उपलब्धि के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. नालंदा दूसरे व शेखपुरा जिला तीसरे स्थान […]

हाजीपुर : बच्चों को जानलेवा बीमारी मिजल्स रूबेला से बचाने के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में वैशाली ने रिकाॅर्ड उपलब्धि हासिल की है. नालंदा, शिवहर और राजधानी पटना को पीछे छोड़ते हुए लक्ष्य के अनुरूप 102 फीसदी उपलब्धि के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. नालंदा दूसरे व शेखपुरा जिला तीसरे स्थान पर है, जबकि राजधानी पटना टॉप फाइव में भी अपना स्थान नहीं बना सका.
चौथे स्थान पर शेखपुरा जबकि पांचवें स्थान पर लखीसराय जिले ने अपना कब्जा जमाया है. अररिया सबसे अंतिम पायदान पर है. मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में बीते 5 मार्च को जारी हुई जिलावार रैंकिंग में वैशाली ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं जिले के सभी सोलह प्रखंडों में वैशाली प्रखंड बच्चों के टीकाकरण के मामले में सबसे आगे चल रहा है.
मालूम हो कि जिले में 15 जनवरी से शुरू किया गया नि:शुल्क मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अब धीरे-धीरे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य महकमे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के 1313155 बच्चों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा चुका है. जिला स्तर पर इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है.
मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में वैशाली ने रिकार्ड उपलब्धि दर्ज की है. जिले में अभी तक 1313155 बच्चों का टीकाकरण हुआ है. जिले ने लक्ष्य से बढ़कर 102 फीसदी उपलब्धि दर्ज की है.
डॉ इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें