Advertisement
सदर थाने में 154 शिक्षकों पर प्राथमिकी
हाजीपुर : इंटर की कॉपी के मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होने वाले 154 शिक्षकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देश डीईओ समर बहादुर सिंह व बीईओ ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि बीते बुधवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर […]
हाजीपुर : इंटर की कॉपी के मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होने वाले 154 शिक्षकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देश डीईओ समर बहादुर सिंह व बीईओ ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मालूम हो कि बीते बुधवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को मूल्यांकन कार्य में कोताही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी जानकारी देने का निर्देश दिया था. मालूम हो कि जिले में इंटर की कॉपी के मूल्यांकन को लेकर आधा दर्जन मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं.
हाजीपुर के एसएनएस कॉलेज, एसएम इंटर कॉलेज, सीआरके कॉलेज, डॉ रामबालक राय कॉलेज, आरबीएस कॉलेज कुत्तुबपुर कोठी व जेपी इवनिंग कॉलेज में इंटर की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर 2 मार्च से 15 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य किया जाना है. इंटर का रिजल्ट समय पर प्रकाशित करने के लिए इस बार बिहार बोर्ड शुरू से ही काफी चौकस है. मूल्यांकन के दौरान कई जिलों से मूल्यांकन कार्य में लगाये गये शिक्षकों द्वारा कोताही बरतने व मूल्यांकन में शामिल नहीं होने को बोर्ड ने काफी गंभीरता से लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement