Advertisement
महनार में नाबालिग को बदमाश ने मारी गोली
हाजीपुर/महनार : महनार थाना क्षेत्र के अल्लीपुरहट्टा गांव में मंगलवार की दोपहर एक बदमाश ने अपने दरवाजे पर बैठे नाबालिग को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन लोगों को जुटते देख वह मौके से भाग निकला. परिजन उसे आननफान में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों […]
हाजीपुर/महनार : महनार थाना क्षेत्र के अल्लीपुरहट्टा गांव में मंगलवार की दोपहर एक बदमाश ने अपने दरवाजे पर बैठे नाबालिग को गोली मार दी. गोली की आवाज सुन लोगों को जुटते देख वह मौके से भाग निकला. परिजन उसे आननफान में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जख्मी नाबालिग महनार थाना के अल्लिपुर हट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी रामबाबू पासवान का 15 वर्षीय पुत्र प्रद्मूण पासवान का पुत्र बताया जा रहा है. घटना के संबंध में जख्मी प्रद्मूण ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी एक युवक वहां पहुंचा और उस पर गोली चला दी. गोली उसके हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग जुटने लगे. लोगों को जुटते देख गोली चलाने वाला बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
गोली की आवाज सुनकर परिजन भी घर के बाहर निकले. दरवाजे में पर प्रद्मूण को गोली से जख्मी देख वहां अफरातफरी मच गयी. आननफानन में परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी ने बताया कि वह गोली चलाने वाले युवक को नहीं पहचान सका. बदमाश ने उसे गोली क्यों मारी इस संबंध में भी उसने कुछ बताने से इन्कार कर दिया. वहीं परिजन भी घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement