19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर : शिक्षिका के खाते से उड़ाये 33,500

हाजीपुर : साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों ने वैशाली की शिक्षिका के खाते से 33 हजार पांच सौ रुपये उड़ाये. इस संबंध में पटना जिला की निवासी शबनम कुमारी ने पटना जिले के बहादुरपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. […]

हाजीपुर : साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों ने वैशाली की शिक्षिका के खाते से 33 हजार पांच सौ रुपये उड़ाये. इस संबंध में पटना जिला की निवासी शबनम कुमारी ने पटना जिले के बहादुरपुर थाने में एक मामला दर्ज कराया.
दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. शाम 6:10 मिनट में पर उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से दो बार में कुल 33 हजार पांच सौ रुपये की निकासी हुई है, जबकि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड उनके पास ही था. मैसेज मिलते ही शिक्षिका शबनम ने तत्काल बैंक के अधिकारी से मोबाइल पर सूचना दी. साइबर क्राइम के गिरोह ने शिक्षिका के एटीएम का क्लोनिंग कर फर्जी तरीके से पैसे की निकासी की है.
साइबर ठगों ने ऐसे फंसाया जाल में
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला के रहने वाले संजीव कुमार ने एलपीजी डीलरशिप के लिए एक लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर 6 फरवरी, 2019 को आवेदन किया था. इसके बाद 9 फरवरी को संजीव के मोबाइल नंबर पर फोन आया और एक व्हाट्सएप नंबर देकर डाॅक्यूमेंट भेजने को कहा गया. संजीव ने जब डॉक्यूमेंट भेजा तो 11 फरवरी को अप्रूवल लेटर भेजकर बताया गया कि दिव्यांग कोटा में एजेंसी मंजूर हो गयी है. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25,500 रुपये भेजने को कहा.
संजीव ने अपने पिता के बैंक एकाउंट से पेटीएम किया. इसके बाद 24 पेज का एग्रीमेंट पेपर भेजा गया. इसके साथ भारत गैस एजेंसी के नाम से बनायी गयी वेबसाइट का लिंक भेजा गया जिसके ओपन करने पर संजीव के नाम से लॉग-इन शो कर रहा था. इसके बाद 65,500 रुपये की डिमांड की गयी. 13 को संजीव ने अपने भाई के खाते से पैसा ट्रांसफर किया. 15 को भी दो बार में पैसा भेजा गया. कुल 1.84 लाख मंगाया लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें