हाजीपुर (वैशाली) : हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को एक बंद पड़ी हेचरी फैक्टरी में अचानक आग लग गयी. हाजीपुर व बिदुपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियाें व 25 कर्मियों ने आग पर काबू पाया. अगलगी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
अगलगी की घटना में लगभग दस लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. कोलकाता के हरीश बांग्ला की इंडस्ट्रियल एरिया में अमृत फीड, अमृत कॉन, अमृत हेचरी, अमृत प्राइवेट लिमिटेड नाम की चार फैक्टरियां हैं. चारों पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी हैं. पटना में इसका प्रधान कार्यालय है.