मृतक मजदूर सोनपुर के सबलपुर हस्तिटोला निवासी
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा
मृतक मजदूर सोनपुर के सबलपुर हस्तिटोला निवासी हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अदलबाड़ी मोहल्ला में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब शौचालय निर्माण के लिए टंकी की खुदाई कार्य कर रहे तीन मजदूरों पर बगल की दीवार अचानक गिर पड़ा. मजदूरों के उपर दिवार गिरने से तीन लोग दब गये. घटना के […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के अदलबाड़ी मोहल्ला में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब शौचालय निर्माण के लिए टंकी की खुदाई कार्य कर रहे तीन मजदूरों पर बगल की दीवार अचानक गिर पड़ा. मजदूरों के उपर दिवार गिरने से तीन लोग दब गये. घटना के बाद आस आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. टंकी खोदाई की कर रहे अन्य मजदूरों की मदद से तीनों मजदूरों को टंकी से बाहर निकाला गया और आनन फानन में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक मृत बताया. मृतक रविनद्र राय (45) सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्तिटोला गांव निवासी स्व. रघुवर राय का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल में पहुंच कर जम कर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की ठेकेदार की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के अदलबाड़ी निवासी ललित कुमार दास के घर पर शौचालय टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा था.टंकी निर्माण के लिये ललित दास ने ठेकेदार चंद्रदीप सिंह को टंकी निर्माण के लिए काम दिया था. टंकी निर्माण में कुल 8 मजदूरों को लगाया गया था. जहां टंकी के अंदर चार लोग थे और टंकी के बाहर चार लोगों थे. जहां टंकी खोदाई के दौरान टंकी के ठीक सटे बगल की दीवार अचानक टंकी के अंदर खुदाई कर रहे मजदूरों के उपर जा गिरा जिससे एक की मौत हो गयी, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शेखर राय और सिगेश्वर राय बताया गया. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप: टंकी खोदाई कर रहे मजदूरों ने कहां की ठेकेदार की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई है. करीब 7 फुट टंकी खुदाई हो चुकी थी. इससे ज्यादा खुदाई करने से इन्कार किया था, मगर ठेकेदार ने जबरन खुदाई करने को कहा था , जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
सदर अस्पताल में आक्रोशित लोगों ने किया विरोध
मृतक के घर पर मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन व काफी संख्या में लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार व टंकी निर्माण करा रहे मकान मालिक के लापरवाही के कारण मजदूर की मौत होने की बात कहते हुए सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement