24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महनार में गंगा में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत, हंगामा

महनार : महनार नगर के लाहौरीचक गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बुटक कुमार(22) लहौरिचक निवासी बिंदा साह का पुत्र था. स्थानीय लोगों ने एक घंटे की काफी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला. युवक के जिंदा होने और बेहोश होने […]

महनार : महनार नगर के लाहौरीचक गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बुटक कुमार(22) लहौरिचक निवासी बिंदा साह का पुत्र था. स्थानीय लोगों ने एक घंटे की काफी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला. युवक के जिंदा होने और बेहोश होने की संभावना जताते हुए परिजन उसे लेकर महनार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर पहुंचे.

सीएचसी में ताला लटका देख परिजन उसे एक निजी नर्सिंग होम में ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव के साथ महनार थाना पर पहुंचे. फिर कुछ देर के बाद सीएचसी पर आकर तोड़फोड़ और हंगामा करने लगे. सीएचसी में तोड़फोड़ और हंगामा की जानकारी मिलते ही महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, डीएसपी रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष उदय शंकर, बीडीओ डॉ सुदर्शन, सीओ शिवशंकर गुप्ता आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. सभी पदाधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
डॉक्टरों की हड़ताल व सीएचसी में साजिश के तहत साक्ष्य मिटाने के लिये घटना को दिया अंजाम
महनार सीएचसी परिसर में अनशन पर बैठे नागरिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुल्लू सिंह ने बताया कि गुरूवार को अस्पताल में हुआ हंगामा और तोड़फोड़ चिकित्सकों की साजिश का नतीजा है. उन्होंने कहा कि हंगामा कर रहे लोगों का मुख्य उद्देश्य पूर्व में हुई घटना के सभी साक्ष्य को मिटाना था.
अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर जनहित में किये जा रहे मोर्चा के अनशन को बदनाम करना था. उन्होंने कहा कि हंगामा कर रहे लोगों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से ही सीसीटीवी, कम्प्यूटर व अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हंगामा के दौरान ऐन मौके पर पुलिस बल की मुस्तैदी और सक्रियता से बड़ी घटना टल गयी. अनशन पर बैठे लोगों ने अस्पताल में हुए हंगामा की घटना को डॉ जोहा एवं डॉ मुकेश सिंह चौहान की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि हेल्थ लाइन के सफाई सुपरवाइजर और कुछ अस्पताल के बिचौलियों ने एक साजिश रची और इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया. ताकि अस्पताल की व्यवस्था उनलोगों के मन के मुताबिक से चल सके. बाद में मौके पर पहुंचे महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह को भी अनशनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
तालाबंदी को लेकर परिजनों ने किया बवाल
महनार सीएचसी में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मृतक बुटक के परिजन सीएचसी में कार्यरत डॉक्टरों के हड़ताल और सीएचसी में तालाबंदी से आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान उग्र लोगों ने सीएचसी के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे, ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर व अन्य उपकरणों, सीएचसी के खिड़की के शीशे, परिसर में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे नागरिक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों पर भी हमला बोल दिया.
अनशन स्थल पर रखे माईक व अन्य उपकरणों को तोड़ दिया. मृतक के परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं रहने के कारण युवक की मौत हुई है. अगर अस्पताल में चिकित्सक रहते और समय से इलाज किया जाता, तो युवक को बचाया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें