24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक मेकैनिक हत्याकांड में नहीं मिला कोई सुराग

विजयीपुर : विजयीपुर थाना के पगरा बाजार के बाइक मेकैनिक संजय हत्याकांड में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. कांड के खुलासे को लेकर देवरिया पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है. वहीं पगरा में हुए रंजीत हत्याकांड से भी संजय की हत्या के मामले को जोड़ कर देखा […]

विजयीपुर : विजयीपुर थाना के पगरा बाजार के बाइक मेकैनिक संजय हत्याकांड में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. कांड के खुलासे को लेकर देवरिया पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है. वहीं पगरा में हुए रंजीत हत्याकांड से भी संजय की हत्या के मामले को जोड़ कर देखा जा रहा है. रंजीत हत्याकांड में संजय गवाह था, संजय ने ही छेड़खानी का विरोध करने पर हुइ चाकूबाजी में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. पुलिस इस बिंदु का अहम मान कर जांच में जुट गयी है. संजय की हत्या के आठ घंटे बाद घटनास्थल के पास उसकी बाइक और मोबाइल फोन को फेंक देना भी एक बड़ा सवाल है.

क्या है पूरा मामला : विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा बाजार निवासी संजय राम अपने मकान के अहाते में ही बाइक का गैरेज चलाता था. शुक्रवार को संजय सामान खरीदने देवरिया गया था, जहां से उसने अपनी पत्नी सुमन देवी को फोन कर घर देर आने की बात कही थी, उसके कुछ देर बाद ही संजय का मोबाइल बंद हो गया. देवरिया जिले के पूर्वा ढाला के पास रेलेव ट्रैक के बीच उसका शव मिला. संजय की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक कर उस दुर्घटना बनाने की कोशिश की हो, सवाल यह भी है कि अपराधियों ने उसके बाइक और फोन को इतनी देर बाद ट्रैक के पास क्यों फेंका.
रंजीत हत्याकांड में गवाह था संजय : 22 जुलाई 2018 को पगरा मे छेड़खानी का विरोध करने पर महेशपुर गांव निवासी छोटे राम ने रंजीत राम सहित पांच लोगों को चाकू मार दिया था. इसमें रंजीत राम की गोरखपुर इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. संजय राम वहां मौजूद था. संजय ने ही सभी घायलों को विजयीपुर पीएससी पहुंचाया था. संजय इस पूरे मामले का गवाह था. रंजीत संजय के गैरेज पर ही काम करता था. रंजीत हत्याकांड का मुख्य आरोपित छोटे राम अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. संजय की मौत के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. संजय की पत्नी सुमन बार-बार बेहोश हो जा रही है. संजय के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. संजय के गैरेज की बदौलत ही पूरे परिवार का खर्च चलता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें