35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चित हिंगोरा कांड का फरार अारोपित धर्मा हुआ गिरफ्तार

छह हथियार, 151 कारतूस, एक मैगजीन व तीन बाइक जब्त बिदुपुर/साहेबपुर कमाल : चर्चित सोहेल हिंगोरा कांड का फरार अभियुक्त धर्मनाथ राय उर्फ धर्मा आखिरकार बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात में उसे पंचवीर बलिया अवध तिरहुत पथ में सनहा पश्चिम ढ़ाला के […]

छह हथियार, 151 कारतूस, एक मैगजीन व तीन बाइक जब्त

बिदुपुर/साहेबपुर कमाल : चर्चित सोहेल हिंगोरा कांड का फरार अभियुक्त धर्मनाथ राय उर्फ धर्मा आखिरकार बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात में उसे पंचवीर बलिया अवध तिरहुत पथ में सनहा पश्चिम ढ़ाला के समीप उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धर्मा बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गोखुला गांव निवासी राणा सिंह का पुत्र है.
गिरफ्तारी के भय से वह समस्तीपुर जिला के पटोरी में एक रिश्तेदार के यहां छिपकर रहता था. वह वहां से ही आपराधिक घटना को अंजाम देता है.
पुलिस के गिरफ्त में आया अन्य अपराधियों में चमथा बछवाड़ा निवासी गंगा विष्णु राय का पुत्र राकेश कुमार, ताजपुर बलिया निवासी चलितर यादव का पुत्र दशरथ यादव और खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली टोला निवासी छेदी यादव का पुत्र रौशन कुमार शामिल है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनलोगों के पास से छह आर्म्स बरामद किया है. जिसमें तीन बड़ा पिस्तौल, एक छोटा पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा के अलावे 315 वोर का 150 गोली, 7.65 बोर का एक गोली तथा एक मैगजीन जब्त किया है. धर्मा की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस बेगूसराय के लिए रवाना हो गयी है.
25 करोड़ रुपये मांगी गयी थी फिरौती
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुजरात के बड़े उद्योगपति के अपहरण मामले में धर्मा आरोपित है. घटना के बाद वह पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा था. सोहेल हिंगोरा अपहरण मामले में अब तक का सबसे बड़ी फिरौती 25 करोड़ रुपये मांगी गयी थी. अपहरणकर्ताओं ने 9 करोड़ रुपये फिरौती की वसूली की थी. हिंगोरा अपहरण कांड के अलावे धर्मा वैशाली जिले के बिदुपुर थाना सहित कई अन्य थाने , मुजफ्फरपुर, छपरा एवं समस्तीपुर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, और अपहरण जैसे संगीन मामले में पुलिस का वांछित आरोपित है. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. धर्मा की गिरफ्तारी से कई जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.
29 अक्तूबर ,2013 को दमन से किया गया था अपहरण
अपराधियों ने गुजरात के बिजनेसमैन हनीफ हिंगोरा के बेटे सोहेल हिंगोरा को दमन से 29 अक्तूबर , 2013 को अपहरण किया था. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे बिहार के सारण जिले में नयागांव के चतुरपुर गांव में रंजीत सिंह के घर पर छिपा कर रखा था. रंजीत के पिता झारखंड पुलिस में एएसआई थे. अपराधियों के चंगुल से बेटे की रिहाई के बाद सोहेल के पिता हनीफ हिंगोरा ने फिरौती में 9 करोड़ रुपये देने की बात पुलिस को बताया था. इसके बाद इस चर्चित मामले की प्राथमिकी नयागांव थाने मे दर्ज की गयी थी. अपहरण कांड के मास्टर माइंड सोनू सिंह था. वह प्राथमिकी दर्ज होने के बाद झारखंड चला गया था और अपना ठिकाना बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देने में सफल हो जा रहा था. घटना के चार साल बाद एसटीएफ ने हाजीपुर स्टेशन के समीप से उसे गिरफ्तार किया था.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय, एसटीएफ पटना और एएसपी अभियान बेगूसराय के दिशा निर्देश पर साहेबपुरकमाल थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ संयुक्त कार्रवाई में रविवार की देर रात पंचवीर बलिया पथ पर धर्मा को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने के लिए तीन बाइकों से जा रहा था. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तलाशी के क्रम में हथियार का जखीरा बरामद किया है.
अंजनी कुमार, डीएसपी, बलिया, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें