हाजीपुर : हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसंत बिहार के समीप किसी वाहन की ठोकर से एक शिक्षक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के अबनौर निवासी जयेंद्र कुमार के रूप में की गयी.
वह जुड़ावनपुर स्थित कड़ारी मध्य विद्यालय में प्रभारी थे. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह ने हत्या की आशंका जतायी है. वह रोज पटना से बस से आते-जाते थे. 30 अगस्त को एचएम बने थे.