17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर : शिकायत निवारण अफसर ने किया अश्लील मैसेज, एफआईआर

हाजीपुर : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कार्यपालक सहायक अंजू कुमारी ने फेसबुक और सरकारी ई-मेल आईडी से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. उधर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो जफर आलम ने भी नगर थाने में कार्यपालक सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]

हाजीपुर : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कार्यपालक सहायक अंजू कुमारी ने फेसबुक और सरकारी ई-मेल आईडी से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.
उधर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो जफर आलम ने भी नगर थाने में कार्यपालक सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कार्यालय की फाइल को फाड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
कार्यपालक सहायक अंजू कुमारी ने महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मोहम्मद जफर आलम ने ई-मेल आईडी से फर्जी फेसबुक तैयार कर अश्लील मैसेज पोस्ट किया है. साथ ही सरकारी ई-मेल आईडी से अश्लील मैटर भेजा गया है. यह हरकत बीते एक सप्ताह से किया जा रहा है.
उधर, नगर थाने में मोहम्मद जफर आलम के आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को महिलाकर्मी अपने भाई, पति एवं अन्य अज्ञात के साथ कार्यालय में पहुंची और गाली-गलौज करने लगी. इसी क्रम में विभागीय फाइल को फाड़ कर फेंक दिया तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाया गया. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व कार्यपालक सहायक ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है. दोनों तरफ से प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. इसकी जांच के लिए पटना से तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जायेगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें