12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा 14 धराये, भारी मात्रा में असलहे बरामद

राजापाकर में डकैती की योजना बना रहे थे एक साल में 4 करोड़ से ऊपर की कमाई हाजीपुर : वैशाली पुलिस, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंतरजिला डकैत गिरोह का भंड़ाफोड़ किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी कर राजापाकर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव से […]

राजापाकर में डकैती की योजना बना रहे थे

एक साल में 4 करोड़ से ऊपर की कमाई
हाजीपुर : वैशाली पुलिस, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंतरजिला डकैत गिरोह का भंड़ाफोड़ किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी कर राजापाकर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव से अपराध की योजना बना रहे अंतरजिला डकैत गिरोह के 14 सदस्यों को धर दबोचा़ पुलिस को इनके पास से 4 रेगुलर पिस्टल, 9 एमएम का एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 20 कारतूस, 99 हजार 250 रुपये नकद तीन किलो चांदी और दो सोने का लॉकेट बरमाद किया. वैशाली एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बिहारशरीफ, गया, पटना सहित अन्य राज्यों में भीषण डकैती व चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
लगातार हो रही डकैती और चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने व अपराधियों को पकड़ने के लिए वैशाली,मुजफ्फरपुर और गोपालगंज की टीम लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. मंगलवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजापाकर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाने के लिए 10 से 15 की संख्या में अपराधी जुटे है. वैशाली एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व एएसपी अजय कुमार और मुजफ्फरपुर टीम से पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेत‍ृत्व में टीम गठन किया गया.
टीम राजापाकर थाना क्षेत्र के रामपुर दिलावरपुर गांव से अपराध की योजना बना रहे नौ अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा़ तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से चार रेगुलर पिस्टल, 9 एमएम का एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 20 कारतूस, 99 हजार 250 रुपये नकद तीन किलो चांदी, दो सोने का लॉकेट बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये सभी अपराधियों ने स्वीकार किया की वैशाली ,मुजफ्फरपुर व गोपालगंज सहित अन्य राज्यों में डकैती व लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर दो महिलाओं सहित तीन अन्य साथियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपरधियों ने पिछले एक साल में डकैती व लूटपाट की कर लगभग 4 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुके थे.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पकड़े गये अपराधियों में अंकेश कुमार उर्फ माईकल और सुबोध कुमार दोनों समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर का रहने वाला हैं. जबकि भुपेन्द्र कुमार उर्फ भूपी उर्फ विकास, सरौव उर्फ बलराम कुमार , शशि कुमार , राजू रंजन, पिंटु कुमार, सोनु कुमार और शैलेन्द्र सिंह ये पटना जिला का रहने वाला बताया गया है.
अभियान में शामिल अधिकारी
अजय कुमार, अपर पुलिस अधिक्षक, मुजफ्फरपुर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, दिलीप कुमार पुलिस निरीक्षक प्रभारी डी.आई.यू , अनील कुमार थानाध्यक्ष राजापाकर, आरिज एहकाम अवर निरीक्षक नगर थाना, रितेश कुमार अवर निरीक्षक गोपालगंज एवं पुलिस बल को शामिल किया गया.
आरोपितों का अापराधिक इतिहास
हाजीपुर नगर थाने में कांड संख्या 638/17, कांटी थाने में 402/18, गोपालगंज थाना में कांड संख्या 271/18, पटना के अगमकुआं में कांड संख्या 97/18, पत्रकार नगर थाने में कांड संख्या 131/18 बख्तियारपुर थाने में कांड संख्या 265/18 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें