भगवानपुर : एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव स्थित टोल प्लाजा पर 21 जुलाई को एक टोलकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित को सराय पुलिस ने सोमवार की देर रात छपरा जिला स्थित उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये. पुलिस ने पकड़े गये उन दो अपराधियों के निशानदेही पर मुख्य आरोपित को रवींद्र सिंह उसके घर से गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया. चौथा आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Advertisement
टोलकर्मी की हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
भगवानपुर : एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव स्थित टोल प्लाजा पर 21 जुलाई को एक टोलकर्मी की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपित को सराय पुलिस ने सोमवार की देर रात छपरा जिला स्थित उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल व चार जिंदा […]
क्या था मामला : 21 जुलाई को सराय थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के टॉल प्लाजा पर टोल टैक्स के लिए हुए विवाद में एक टोलकर्मी मुकेश कुमार शर्मा को कार सवार चार लोगों में से एक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद चारों कार से फरार हो गये थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब नौ घंटे तक एनएच को जाम कर काफी हंगामा किया था.
सीसीटीवी कैमरों से मिले थे सुराग : सराय पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस ने फुटेज के आधार पर यह मालूम कर लिया था कि कार में चार लोग सवार थे. पुलिस ने घटना के दिन ही नगर थाना क्षेत्र के हथिसारगंज के समीप से उस कार को लावारिस हालात में बरामद कर लिया था.
जिस कार से चारों अपराधी भागे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement