आरोपित से दो वर्ष पूर्व से चल रहा था भूमि विवाद
Advertisement
पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज
आरोपित से दो वर्ष पूर्व से चल रहा था भूमि विवाद लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड में शुक्रवार की रात दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह में लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग को कलेसर गांव, मलंग चौक और महाराणा प्रताप चौक के समीप जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी […]
लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड में शुक्रवार की रात दवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह में लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग को कलेसर गांव, मलंग चौक और महाराणा प्रताप चौक के समीप जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. तीन अलग-अलग स्थानों पर जाम के कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गयी. जामकर रहे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों के समझाने-बुझाने के बाद जाम कर रहे लोग शांत हो गये. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान एक घंटा तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.
इस संबंध में मृतक के पिता नंदा साह के बयान पर लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में लालगंज थाना क्षेत्र के पचपैका गांव के मुन्ना पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में हत्या का कारण पांच लाख रुपये रंगदारी देने से इंकार करना बताया गया है. परिजनों का आरोप है कि मुन्ना पांडेय से जमीन का विवाद दो वर्ष पूर्व से चल रहा है. इसी रंजिश में संजय की हत्या की गयी है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने मलंग चौक स्थित संजय साह की दुकान में घुसकर उसे गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने महाराणा प्रताप चौक के समीप शव को रखकर रात में जाम कर दिया था.
मृत संजय ग्रामीण चिकित्सक के साथ थे समाजसेवी
लालगंज. शुक्रवार की रात अपराधियों शिकार संजय कुमार ग्रामीण चिकित्सक के साथ एक अच्छे समाजसेवी थे. जिसके कारण उनकी ग्रामीणों के बीच अपनी विशेष पहचान थी. लोगों का कहना है कि वे लोगों के दुःख दर्द में हमेशा भागीदार होते थे. वहीं सामाजिक कार्यो में भी वे बढ़-चढ़ कर भाग लिया करते थे.
रिखर पंचायत के रह चुके हैं पंचायत समिति सदस्य.
सामाजिक कार्यों में सहयोग एवं लोगों के प्रति दया भाव रखने के कारण पंचायत की जनता ने उन्हें वर्ष 2011- 2016 में पंचायत समिति के पद के लिए विजयी बनाया था. इस दौरान उन्होंने पंचायत की जनता को अपने विकास कार्यों से प्रभावित किया था. वे हमेशा जनता के दुःख दर्द में भागीदार रहे. इसी का नतीजा था कि लोगो ने उन्हें पंचायत में मुखिया पद के लिये प्रत्याशी होने का आग्रह किया था. तब उन्होंने वर्ष 2016 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला सीट होने के कारण अपनी पत्नी विभा कुमारी को मुखिया प्रत्याशी बनाया था. हालांकि उक्त चुनाव में उन्हें मात खानी पड़ी. परन्तु जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें बड़ा सम्मान दिया था. जिसका वे हमेशा ख्याल रखते थे. वे वंचित शोषित वर्ग के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे.
शव आते ही माहौल हुआ गमगीन
मृतक संजय का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की दोपहर उसके दरवाजे पर आते ही कोहराम मच गया. जहां देखने वालों की भीड़ जुट गई. इस दौरान परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी विभा कुमारी दहार मार कर रो रही थी. जिसे बार- बार दांती लग जा रही थी. परिजन उसेग संभालने में लगे थे. सारा माहौल गमगीन था. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ था. संजय अपने पीछे पत्नी विभा देवी, पुत्र आदित्य राज (11), पुत्री आरती कुमारी (08), आदर्श कुमार (03) छोड़ गए हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र के मलंग चौक पर शुक्रवार की देर दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके विरोध में मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त को पकड़ने के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
दिनेश कुमार यादव,थानाध्यक्ष,लालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement