14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से दो भैंसों की मौत महिला समेत बच्चा जख्मी

प्रेमराज : गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोंन्धों पंचायत स्थित सोंन्धों वासदेव ग्राम में गोरौल सोंन्धों अंधारी गाछी हाट मुख्य मार्ग में दो ट्रकों के क्राॅसिंग में बिजली का तार फंस गया़ ट्रक की क्रांसिंग से बिजली के तार टूटकर विद्यानंदन राय के दो भैंसों पर गिर गया. इससे भैंस बुरी तरह झुलसकर मर गयी. स्थानीय […]

प्रेमराज : गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोंन्धों पंचायत स्थित सोंन्धों वासदेव ग्राम में गोरौल सोंन्धों अंधारी गाछी हाट मुख्य मार्ग में दो ट्रकों के क्राॅसिंग में बिजली का तार फंस गया़ ट्रक की क्रांसिंग से बिजली के तार टूटकर विद्यानंदन राय के दो भैंसों पर गिर गया. इससे भैंस बुरी तरह झुलसकर मर गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेरकर पकड़ लिया. चालक ने ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. उधर बिजली के तार से बचाने के क्रम में विद्यानंदन राय की पत्नी जानकी देवी व छोटा पुत्र संजय कुमार भी बिजली की चपेट में आ गया. इससे लोगों ने बांस से मारकर बिजली के तार से उसे छुड़ाया. स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में पीड़ित को भर्ती कराया. घटना की सूचना गोरौल थानाप्रभारी व बिजली विभाग के जेई को दी गयी.

लेकिन सूचना पाते ही बिजली विभाग के जेई ने अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर लिया. फोन बंद पाते ही लोगों ने उग्र हो कर बिजली विभाग के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया. इसमें बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन को बुलाने व मुआवजे की मांग करने लगे. हल्ला को सुनकर लोगों की काफी भीड़ बढ़ गयी. उसके बाद उग्र लोगों ने गोरौल अंधारी गाछी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

स्थानीय बिजली मिस्त्री बिनोद कुमार व अनमोल गिरी को बंधक बना लिया. जिस पर गोरौल अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह , राम एकबाल सिंह यादव ने मौके पर पहुचे और उग्र लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें