वैशाली : व्यवहार न्यायालय कोर्ट परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया एक कैदी ने कोर्ट हाजत में आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राज प्रकाश तीन माह पूर्व बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना के बाद कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी. कोर्ट हाजत के पास ड्यूटी पर तैनात हाजत की मुंशी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के धनौती छोटी युसूफपुर मोहल्ला निवासी गजेंद्र राय के पुत्र राज प्रकाश को मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था. बीते तीन माह पूर्व बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद है. पेशी के बाद उसे कोर्ट हाजत में रखा गया. कोर्ट हाजत से मंडल कारा ले जाने के दौरान वह जेल में जाने से इंकार करते हुए हाजत के गेट (ग्रील)पर सर पट कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया.
घायल राज प्रकाश ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उसके साथ मारपीट की जाती है. जेल के अंदर उसे प्रताड़ित किया जाता है. इसके कारण वह आत्महत्या करना चाहता है. इस संबंध में कोर्ट हाजत के मुंशी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंडल कारा में बंद कैदी को कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद कैदी जेल नहीं जाना चाहता था. वह कोर्ट हाजत में ही गेट (ग्रील) पर सर को पट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घायल कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

