बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में करेंट प्रवाहित
Advertisement
जंदाहा में करेंट से विवाहिता की मौत
बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में करेंट प्रवाहित जंदाहा : थाना के अदलपुर पंचायत के मिश्रौलिया गांव में करेंट से एक नव विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका पूनम देवी मिश्रौलिया निवासी भरत पासवान की पत्नी थी. मृतका का उम्र लगभग 26 वर्ष बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]
जंदाहा : थाना के अदलपुर पंचायत के मिश्रौलिया गांव में करेंट से एक नव विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका पूनम देवी मिश्रौलिया निवासी भरत पासवान की पत्नी थी. मृतका का उम्र लगभग 26 वर्ष बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका का फूस का घर है तथा उसके घर से मात्र 10 फुट की दूरी पर बिजली का खंभा है, जिस बिजली के खंभे से नंगा तार के माध्यम से कई लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया है. बताया जाता है कि बरसात के कारण नंगा तार होने के कारण बिजली के नंगे तार में बिजली का शॉर्ट लग गयी, जिससे मृतका के घर में विद्युत प्रवाहित हो गयी. बताया गया है कि बुधवार के शाम पूनम देवी अपने घर में खाना बनाने गयी थी. इसी दौरान चूल्हा एवं बर्तन में बिजली का करेंट आने के कारण वह बिजली के स्पर्शाघात का शिकार हो गयी पूनम देवी के सास द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी सांस तो बच गयी.
घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया शैली देवी, पूर्व जिला पार्षद कमलेश राय, पूर्व मुखिया प्रमोद चौधरी, जिला पार्षद मनीषा कुमारी, भाजपा नेता लखेंद्र पासवान, राजद नेता अनिल यादव आदि गण्यमान्य लोगों के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के पोल में नंगा तार के माध्यम से कनेक्शन दिये जाने एवं बरसात के मौसम में बिजली का शॉक लगने के कारण पूरे घर में विद्युत प्रवाहित हो जाने के कारण महिला की मौत हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि मृतका बीपीएल परिवार से आती है. स्थानीय लोगों की मांग है कि बिजली विभाग के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजन को पर्याप्त मुआवजा दी जाये. समाचार प्रेषण तक मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है. घटनास्थल पर जंदाहा थाना पुलिस पहुंच चुकी है तथा अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement