सिधवलिया : महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिक्की से 497 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि एनएच 28 के डुमरिया घाट के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान डुमरिया की तरफ जा रही एक टोयोटा कार को चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका. पुलिस ने जब टोयटा कार की डिक्की और सीट की तलाशी लेनी शुरू की तो दोनों धंधेबाज गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किये.
लेकिन, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. वहीं, पुलिस की तलाशी में डिक्की से 497 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पूछताछ के दौरान धंधेबाजों ने बताया कि शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे. गिरफ्तार धंधेबाज मुजफ्फरपुर के बिशनपुर बंगडी गांव का सुबोध और वैशाली जिले के लालगंज थाने के सैदनपुर गांव का बबलू भगत बताया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया है.