31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में मजदूरी के विवाद में हत्या, शव गायब

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग तेज वैशाली : थाना क्षेत्र के फुलाड़ गांव में 40 वर्षों से मजदूरी कर रहे एक मजदूर की मजदूरी मांगने पर गोली मार कर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला सामने आया है. संबंध में मृतक रामेश्वर पासवान का लड़का रौशन पासवान फुलाढ़ निवासी के द्वारा वैशाली […]

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग तेज

वैशाली : थाना क्षेत्र के फुलाड़ गांव में 40 वर्षों से मजदूरी कर रहे एक मजदूर की मजदूरी मांगने पर गोली मार कर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला सामने आया है.
संबंध में मृतक रामेश्वर पासवान का लड़का रौशन पासवान फुलाढ़ निवासी के द्वारा वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि मेरे पिता 40 वर्षों से उमाशंकर सिंह के यहां रह कर मजदूरी का काम करते थे. बीते दो जुलाई की रात में मजदूरी मांगने के लिए विवाद हुआ और हमारे पिता को उमाशंकर सिंह, उनका लड़का अभय कुमार, धीरज कुमार, संजीव कुमार मारने पीटने लगे. हल्ला सुनकर हमलोग वहां पहुंचे, तो सभी को गालियां देने लगे एवं रिवॉल्वर दिखाने लगे. धीरज कुमार बिट्टू गोली चलाने लगा, जिससे हमारे पिता की मौत हो गयी.
इसी बीच संजीव कुमार ने अपने मैजिक में शव को रख कर कहीं चला गया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मैजिक की खोजबीन शुरू की गयी. सभी घाट नदी के किनारे छानबीन किये, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. नामजद अारोपितों में एक उमाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने, मृतक के शव को बरामद करने व शेष अारोपितों की गिरफ्तारी को ले मृतक के परिजन पहले थाने पर आकर मांग करने लगे बाद में लालगंज-वैशाली मुख्य मार्ग को प्रखंड मुख्यालय के सामने जाम कर दिया. घंटों जाम के कारण सड़क किनारे दोनों छोड़ पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. अवर निरीक्षक राजीव रंजन के द्वारा लोगों को काफी समझाने बुझाने एवं गिरफ्तार किये गये नामजद अभियुक्त उमाशंकर सिंह को हाजीपुर जेल भेज देने के बाद जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें