भगवानपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर-लालगंज मार्ग पर बांथु गांव के समीप सोमवार को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक के कर्मी से करीब 90 हजार रुपये लूट लिये. इतना ही नहीं अपराधी अपनी बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल छोड़ गये और बैंककर्मी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल लेकर भाग गये. घटना के संबंध में भगवानपुर थाने में बैंककर्मी समस्तीपुर जिले के दलसिंग सराय निवासी टुना साह का पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि वह बंधन बैंक, भगवानपुर शाखा का कर्मचारी है. सोमवार को करीब एक बजे वह प्रतापटांड गांव से करीब 90 हजार रुपये ऋण की राशि वसूली कर भगवानपुर लौट रहा था.
उसी दौरान बांथु गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए रोक लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर बैग में रखे करीब नब्बे हजार रुपये एवं बैंक से संबंधित कुछ कागजात सहित बैग छीनकर अपनी बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल छोड़ गये. घटना के संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि भगवानपुर में रहे सभी निजी बैंक के कर्मियों को पूर्व से ही बार-बार सख्त हिदायत दी जाती है कि कहीं से भी नकद राशि लाने या ले जाने की सूचना पुलिस को दिये बगैर न जायें. बावजूद ये लोग बगैर पुलिस को सूचना दिये राशि की वसूली कर अकेला लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं.