स्थानीय लोगों ने किया था मिट्टी भराने और फ्लैंक लगाने की मांग
Advertisement
फ्लैंक नहीं होने से सड़क खतरनाक
स्थानीय लोगों ने किया था मिट्टी भराने और फ्लैंक लगाने की मांग लालगंज : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के पोझियां नहर से अताउल्लाहपुर चौक तक जाने वाली पीसीसी सड़क बीना फ्लैंक के खतरनाक बनी हुई है. जिसमें आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. नगर पंचायत के अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी […]
लालगंज : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के पोझियां नहर से अताउल्लाहपुर चौक तक जाने वाली पीसीसी सड़क बीना फ्लैंक के खतरनाक बनी हुई है. जिसमें आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है. नगर पंचायत के अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी फ्लैंक निर्माण को लेकर उदासीन है. जानकारी के अनुसार यह सड़क लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी है. नारायणी नदी से क्षेत्र के दूरदराज के खेतों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने वाली गंडक नहर के किनारे यह सड़क बनी है. नहर साइड की सड़क में 10 से 15 फुट के गड्ढे हो गये हैं, जहां किसी भी बड़ी गाड़ी के आने में बाइक चालक को साइड से निकलने में परेशानी होती है.
थोड़ी सी चूक दुर्घटना को आमंत्रित करती है. जबकि यह सड़क नगर क्षेत्र के वार्ड 16, 14 एवं 13 सहित ग्रामीण क्षेत्र के बसंता जहानाबाद गांव तथा नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट पर शवदाह के लिए जाने वाले लोगों की मुख्य सड़क है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क का पीसीसी का कार्य डूडा ने लगभग छह वर्ष पूर्व कराया था. तब सड़क ढालकर वैसे ही छोड़ दी थी. सुरक्षा की दृष्टिकोण और लोगों की परेशानियों को अनदेखा किया गया था. संवेदक ने सड़क में न तो फ्लैंक का निर्माण कराया और न ही सड़क के दोनों ओर मिट्टी की भरायी की. जिसके कारण सड़क निर्माण के समय से ही उक्त सड़क खतरनाक बनी हुई है. अब तो हाल यह है कि सड़क उखड़ने लगी है. कई जगह सड़क बारिश के दिनों में नहर में पानी रहने के कारण सीलन भरी होने तथा बड़े वाहनों के चलने से धंस व टूट गयी है, जिससे समस्या और अधिक बढ़ गयी है, जिसका अतिशीघ्र निर्माण की जरूरत है.
इस संबंध में स्थानीय विजय कुशवाहा, प्रमोद पासवान, अजीत कुमार, अमन कुमार गुप्ता, शकुंतला देवी आदि का आरोप है कि सड़क निर्माण के समय ही घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था और इस संबंध में तत्कालीन डीएम, नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की थी. लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. सड़क की पीसीसी होने के बाद लोगों ने सड़क के दोनों ओर मिट्टी की भरायी और फ्लैंक लगाने की मांग करते हुए नगर पंचायत एवं जिलाधिकारी वैशाली को आवेदन दिया था. लोगों के आवेदन आवेदन को नजरअंदाज कर दिया गया. जिसका खामियाजा आज आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
यह सड़क गंडक नहर के साइड में बनी है. जिसके नहर साइड का भाग सीधे 10 से 15 फुट गड्ढा है. बरसात के दिनों में नहर में पानी भरा रहता है, जो सड़क को और खतरनाक बना देता है. सड़क की सुरक्षा व सुरक्षित परिचालन के लिए सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई एवं फ्लैंक का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाना चाहिए.
विजय कुशवाहा, अताउल्लाहपुर
सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भराई एवं सड़क के पुनः निर्माण की जरूरत है. जिस पर नगर पंचायत के अधिकारियों व जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
दीपक कुमार, जहानाबाद
क्या कहते हैं नगर पंचायत प्रतिनिधि
उक्त सड़क का निर्माण डूडा ने कराया था. तब सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भरायी और फ्लैंक का कार्य साथ में किया जाना चाहिए था. सड़क के जीर्णोद्धार के साथ-साथ मिट्टी की भरायी और फ्लैंक के निर्माण का प्रयास किया जायेगा.
नवीन कुमार, अध्यक्ष, नगर पंचायत लालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement