33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की हुई मौत, जाम की सड़क

आक्रोशित लोगों ने महुआ-देसरी मार्ग को सात घंटे तक किया जाम घटना के बाद आरोपित चालक हुआ फरार महुआ : महुआ-देसरी मार्ग के हरपुर चौक पर शुक्रवार को ईंट लेकर जा रही बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. […]

आक्रोशित लोगों ने महुआ-देसरी मार्ग को सात घंटे तक किया जाम

घटना के बाद आरोपित चालक हुआ फरार
महुआ : महुआ-देसरी मार्ग के हरपुर चौक पर शुक्रवार को ईंट लेकर जा रही बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. घटना के बाद घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर इसकी सूचना महुआ पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को घंटों ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सात घंटे बाद शव को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया़ जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह हरपुर ओस्ती चौक पर दुर्गा मंदिर के सामने ईंट लदी ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार युवक बाइक के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया.
इस घटना में ट्रॉली का एक चक्का युवक के सीना पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. अहले सुबह होने के बाद चालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़ इसकी सूचना थाना को देते हुए सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गयी. काफी खोजबीन के बाद मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के मख्खनपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गयी. तब इसकी सूचना परिजनों को दी गयी.
सूचना मिलने के एक घंटे के बाद पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया तथा लोगों ने शव को चक्के के नीचे से निकाल सड़क के बीचोबीच रख दिया. बताया गया कि मृतक बारात से अपने फुआ के घर महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव लौट रहा था, तभी देसरी की ओर से आ रही ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया.
इस दौरान पुलिस घंटों मूकदर्शक बनी रही. बाद में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. तब जाकर पुलिस बलों ने सात घंटे बाद शव को सड़क से हटाकर यातायात शुरू करवाया़ इस दौरान आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अगले माह होनेवाली थी रजनीश की शादी
महुआ के हरपुर चौक पर बेलगाम ट्रैक्टर से कुचल रजनीश की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली कि परिवार में कोहराम मच गया. बताया गया है कि रजनीश की शादी अगले माह होने वाली थी. जिसकी तैयारी चल रही थी. उपेंद्र सिंह के तीन पुत्रों में बड़ा रजनीश को क्या पता था कि वह अपना शादी का बरात नहीं देख पायेगा. अपनी शादी की तैयारी के साथ ही घर से खुशीपूर्वक दोस्त की शादी में शामिल होने गुरुवार की शाम बाइक से महुआ पहुंचा था, जहां कुदरत ने ऐसा क्रूर मजाक किया कि उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी. शव से लिपट मृतक की मां सोनी देवी व फुआ की चीख पुकार देख व सुन हर एक का जेहन कांप रहा था.
युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई प्रमोद सिंह के द्वारा शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही गयी, तब पुलिस बल के द्वारा शव को परिजनों को सौंप थाने लौट गयी.
भागीरथ प्रसाद, थानाध्यक्ष महुआ
जुआ खेेलने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली
क्या कहते हैं अधिकारी
विवाद को लेकर कुंदन सिंह को गोली मारी गयी, जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. अभी घटना की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी गयी है.
मालती देवी, एसडीपीओ महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें