27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में 13 वर्षीया किशोरी की मौत, लोगों ने लगाया जाम

अपने पिता और दादा का खाना ले जा रही थी बच्ची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर लंगड़ा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 वर्षीया किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी. लड़की का नाम शिवानी […]

अपने पिता और दादा का खाना ले जा रही थी बच्ची

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

लालगंज नगर : हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर लंगड़ा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 13 वर्षीया किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी. लड़की का नाम शिवानी बताया गया है. यह घटना तब घटी जब शिवानी रानीपोखर स्थित अपने घर से एसएच के दूसरी तरफ अपने पिता लक्खू पासवान, दादा रामदयाल पासवान का नाश्ता लेकर अहले सुबह जा रही थी.

इसी क्रम में हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने 13 वर्षीया किशोरी को रौंद डाला जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों एवं आते-जाते राहगीरों को मिलते ही कोहराम मच गया. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और परिजनों को इसकी सूचना दी.

परिजन को सूचना मिलते ही मातमी सन्नाटा पसर गया. घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि हाजीपुर से आ रहे अज्ञात वाहन ने 13 वर्षीय बच्ची के ऊपर से वाहन चलाते हुए भाग निकला. ट्रक लड़की को दो चार मीटर आगे तक घसीटता चला गया. आक्रोशितों ने मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की और घटना स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी की मांग पर अड़े रहे.

इस कारण घंटों मार्ग बाधित रहा. बाद में सूचना पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार राय, वार्ड कमिश्नर बुधन सिंह, पंचायत समिति अभिषेक कुमार भारती, संजय कुमार सिंह लोगों ने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और उचित मुआवजे दिलाने की बात कही. वहीं दूसरी ओर मृतका की माता शारदा देवी, पिता लक्खू पासवान, दादा रामदयाल का रो-रो कर बुरा हाल था.

काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों को शांत कराया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तत्काल उपलब्ध कराया गया. स्थानीय मुखिया खुशबू देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मुहैया करायी गयी और परिजनों समेत जनप्रतिनिधियों की सहमति से थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें