पटेढ़ी बेलसर : बेलसर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी कट्टा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाइक तथा दो कारतूस भी जब्त किये हैं. तीनों युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है. ओपी अध्यक्ष विष्णुदेव दुबे ने बताया कि कटारु-मनोरा मार्ग में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने पुलिस को देख तेजी से भागना चाहा. पुलिस बल ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया. युवकों की जब तलाशी ली गयी,
तो देशी पिस्तौल बरामद हुई. साथ ही दो कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस ने दो मोबाइल फोन तथा बाइक को भी जब्त किया है. पकड़े गये युवकों में इसी ओपी क्षेत्र के चकगुलामुद्दीन गांव निवासी सुजीत कुमार, धर्मपुर जारंग निवासी शंभू कुमार तथा जारंग रामपुर निवासी अंकित कुमार है.